हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया जहां से चोर नकदी व लाखों के आभूषण चुराकर फरार हो गए। एक संदिग्ध को मकान मालिक ने घर में पकड़ लिया लेकिन वह भी भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी।
शिवगढ़ी निवासी भगवत प्रसाद किसी रिश्तेदार की मौत में गए हुए थे। जब वह सोमवार की रात करीब दो बजे वापस लौटे तो देखा कि मकान के अंदर से आवाज आ रही थी। एक व्यक्ति मकान के भीतर घुसा हुआ था जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। जब वह घर में घुसे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। घर से नकदी व जेवरात गायब है। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
Tags
Hapur news