फोनरवा द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने होली के शुभ अवसर पर सामुदायिक केंद्र सेक्टर-52 में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर फूलों की होली खेली गई और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस समारोह में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, प्रसिद्ध हिंदी कवि डॉ. कुमार विश्वास, कैप्टन विकास गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, पूर्व मंत्री मदन चौहान, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह सहित बड़ी संख्या में फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीगण तथा अन्य सम्मानित अतिथि शामिल रहे ।

 इस समारोह का संचालन राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कवि विनोद पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित हस्तियों को पटका ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने होली की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन की सराहना की। यह आयोजन आपसी सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण बना।

Post a Comment

Previous Post Next Post