हापुड़। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात के समय मिट्टी से भरे डंपर सड़क पर दौड़ रहे हैं जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने नाराजगी ज़ाहिर की है और कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करते हुए पूछा कि आखिर रात के समय सड़कों पर डंपरों के दौड़ने का क्या मतलब?
लोगों ने बताया कि सड़कों पर डंपर दौड़ने की वजह से जगह-जगह सड़क की क्षतिग्रस्त हो गई है। डंपरों को नौसिखिए चलाते हैं जिसकी वजह से लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है।
यह तस्वीर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा की है जहां रात के समय डंपर दौड़ने से लोगों ने नाराज़गी ज़ाहिर की है। उनका कहना है कि सड़क पर डंपर चालक तेज रफ्तार वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से लोगों की जान पर खतरा बढ़ता रहता है। साथ ही डंपर से उड़ने वाली धूल की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
Tags
Hapur news