हापुड़। शहर के बदरंग हुए चौराहों की अगर सब कुछ सही रहा तो किस्तम बदल सकेगी। इसको लेकर मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें शहर के चौराहों का सौंदर्यकरण नगर पालिका परिषद से कराने के लिए कहा गया है।
सांसद अरुण गोविल ने जिलाधिकारी को पत्र लिख पत्र में कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर समस्याओं का अंबार लगा है। यहां की स्थिति बहुत खराब है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को उठाना पड़ रहा है। ऐसे में अंधेरे में डूबे शहर के चौराहों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराई जाए। सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। शहर के चौराहों का सौंदर्यकरण कराया जाए।
मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने पत्र में हापुड़ नगर में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने के लिए भी कहा है। पुलिस की सतर्कता बढ़ने से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी इसके साथ ही आमजम को राहत मिल सकेगी। सांसद अरुण गोविल ने पत्र में जिलाधिकारी से नगर पालिका परिषद द्वारा यह कार्य कराने का अनुरोध किया गया है।