दुष्यंत चौटाला ने की कार्यकर्ताओ से अहम बैठक

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)।  जननायक जनता पार्टी के महासचिव ने आज गांव मांगेआना मे कार्यकार्ताओ से अहम बैठक कि। गांव मांगेआना मे पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मांगेआना गांव मेरा अपना गांव है। मेरा आप सभी से पुराना संबंध है। मेरे पड़दादा चौ. देवीलाल से लेकर चार पीढ़ी हो गई है। आप सभी से चार पीढ़ीयों का गहरा अटूट बंधन रहा है। समान्य सीट होने पर आप ने मेरे पिता जी को बनाया। मेरी माता जी को राजनिति की एक बी सी भी नही पता थी और आप ने उन्हें घर बैठे जीत दिलवाई। आप का साथ आज तक कायम है। सर्वजीत सिंह मसीतां को आपने 23-24 हजार वोट दिऐ यह कोई आम बात नही है। मैंने भी चुनाव लड़ा जिसमे आप सभी ने मेरा भरपूर साथ दिया और 35 हजार वोट प्राप्त किऐ, यह कोई आम बात नही है। मै इस हार नही मानता बल्कि जीत ही है। हार,जीत तो बनी है इस बार हार गऐ कोई बात नही हम आगे फिर चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे। इनैलो पार्टी से जीत कर आऐ मेरे चाचा आदित्या देवीलाल  चौटाला पहले बीजेपी में थे और इनेलो में आकर बीजेपी के तालमेल के साथ विधायक बन ही गऐ बधाई हो। अब काम करने की बारी है। अकसर हम सुनते है कि हमारी सरकार नही है। मै 2014 में पहले विपक्ष का सांसद रह चुका हूँ और समय केन्द्र व प्रदेश में हमारी सरकार नही थी। परंतु सांसद व विधायक को अपनी ताकत व अधिकारों का पता होना चाहिऐ। अपनी ताकत को पहचान कर प्रतिनिधियों को भवन में  आवाज को बुलंद करना चाहिए। आपकी आवाज को कोई दबा नही सकता। हम उम्मीद करते है कि वह विधान सभा में आपकी लड़ाई लड़े और बाहर आपका भाई, दुष्यंत चैटाला लड़ेगा। चोटाला ने सभी गांववासियों का आभार व्यक्त किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post