डीडी आरडब्ल्यूए की हुई वार्षिक आम सभा, सर्वसम्मत से चुनी गई नई कार्यकारिणी

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


गौतम बुद्ध नगर। डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन फेडरेशन द्वारा वार्षिक आम सभा मिगसुन (महालक्समी) ग्रीन मेंशन, ग्रेटर नोएडा में संपन्न हुई जिसमे डीडी आरडब्लूए फेडरेशन के मेंबरों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया। शुरुआत में अध्यक्ष एन पी सिंह द्वारा आम सभा में पहुंचे सभी मेंबर्स का स्वागत किया गया और संस्था के विषय में जानकारी दी गई। आम सभा में प्रस्तावित 2023-24 के आडिट अकाउंट और ऑडिट रिपोर्ट को सभा में मौजूद मेंबरों द्वारा सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पास किया गया। डीडी आरडब्ल्यूए फेडरेशन की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान मौजूदा सभी मेंबर्स द्वारा अध्यक्ष एन पी सिंह को पुनः अध्यक्ष और महासचिव को पुनः महासचिव के पद पर निर्विरोध नियुक्त किया गया । वही ओ पी गोयल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

मीटिंग के दौरान ही सर्वसम्मति से अन्य कार्यकारिणी टीम का भी गठन किया गया जिसमे संरक्षक के रूप मे सुशील अग्रवाल, ए एन धवन, कृपाल सिंह, राजकुमार नगर को और एडवाइजर के लिये वी के राणा, राजीव कुमार को और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये इलम सिंह नगर, संजीव कुमार और उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, अनिल सिंह, प्रमोद वर्मा, जितेंद्र भाटी को चुना गया l सेक्रेटरी के लिये एस पी चौहान, रजनीश नंदन, ममता तिवारी, संजय जयसवाल वही जॉइंट सेक्रेटरी संजय मावी, सुभाष चौहान, संजय भाटी, पुनीत शुक्ला वही सेक्रेटरी लीगल के लिये अनीता पांडेय और जॉइंट ट्रेजर एम पी सिंह को चुना गया l एग्जीक्यूटिव मेंबर सुशील कुमार नगर, दिनेश कृष्णा, सुधीर सूद, बृजेश चौहान, डॉ वीरेंद्र सिंह, सुशील नगर, पवन अंबावत, दलवीर चौधरी, अनिल चौहान, अनीता सिंह को और लीगल एडवाइजर के लिये आर सी गुप्ता, सत्यवीर मुखिया, एडवोकेट रणपाल अवाना को और इंटरनल ऑडिटर सुनील वाधवा को चुना गया l सर्व-सम्मति से नई टीम का गठन किया गया और सभी को फूल माला और बुके देकर स्वागत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post