किसान सेना (अ)के पदाधिकारी किसानों के लिए खून तक दे देंगे : अवनीत पंवार

 हापुड़। शनिवार को महरौली गांव में किसान सेना (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने किसानों की एक सभा को संबोधित किया। आगामी 17 मार्च को वेव सिटी पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग में कई गांव के जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद रहे।

अपने सम्बोधन में चौधरी अवनीत पंवार ने कहा कि जहां पर किसानों का पसीना गिरेगा, वहां पर किसान सेना का एक-एक पदाधिकारी खून देने का काम करेगा। वेव सिटी पर किसानों के साथ जो समझौता हुआ था उसे आज तक भी पूरा नहीं किया गया। 

अब इस लड़ाई को लड़ने के लिए किसान सेना (अ)फ्रंट पर आ गई है जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मीटिंग में कई गांव के जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post