गौतमबुद्ध नगर। श्री बजरंग सेना, जिला गौतमबुद्ध नगर की टीम द्वारा मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मामूरा बाला जी मंदिर में भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और पूरे श्रद्धा भाव से भगवान हनुमान जी की आराधना की।
भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था। इसी कारण मंगलवार को भगवान हनुमान जी का विशेष दिन माना जाता है और यह दिन भक्तों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री बजरंग सेना की टीम ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
हनुमान चालीसा पाठ और आयोजन समिति : शाम 8 बजे शुरू हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में हनुमान चालीसा पाठ के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान जी का गुणगान किया। इस कार्यक्रम को श्री बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष नीतीश साहू , जिला संगठन मंत्री विकास सिंह राठौड़ , जिला मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार शाह सहित कई गणमान्य सदस्यों के सहयोग से संपन्न किया गया।
इस आयोजन में नीरज, वासु, लड्डू, प्रीत, हिमांशु, मन्नू कुमार तिवारी, अखिलेश गुप्ता सहित अन्य भक्तगणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और पूरे श्रद्धा एवं शांति के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया।
श्रद्धालुओं की आस्था और समर्पण : कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों ने भगवान हनुमान जी के प्रति अपनी अटूट भक्ति और आस्था प्रकट की। मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर रहा, और पूरे माहौल में हनुमान जी की महिमा का गुणगान गूंजता रहा।
श्री बजरंग सेना, गौतमबुद्ध नगर की टीम ने यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में भी इसी भव्यता के साथ हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की सफलता के लिए सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
जय श्री राम! जय बजरंग बली!
Jai shree ram
ReplyDeleteJAY SHRI RAM
ReplyDeleteJay Shree ram
ReplyDeleteश्री बजरंग सेना की टीम के तरफ से बहुत ही सरहनीय कार्य
ReplyDelete