प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । भारतीय किसान यूनियन भानू द्वारा सेक्टर 35 के सभागार में हर्षोल्लाह से होली मिलन मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री ठाकुर एन पी सिंह ने सभी को फूलों का गुलदस्ता और माला पहनाकर सम्मानित किया और गुलाल चंदन का टीका लगाकर शुभकामना दी । इस मौके पर सभी ने मिलकर होली के लोक गीत और रागनी गाए और सभी को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा से नोएडा अध्यक्ष मनोज गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, मान सिंह चौहान, करतार सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अनिल सिंह, महिपाल सिंह, सुभाष चौहान, संजीव कुमार, पूनम चौहान, सुंदर राणा , ओमवीर ठाकुर, किरण पाल, अमित त्यागी, राजवीर मुखिया, आनंद राठी, महिपाल, अनिल चौहान इत्यादि मौजूद रहे।
Tags
Local news