घरेलू राशन दिलवाकर कि इंसानियत की मिसाल कायम : समाजसेवी चरण दास चन्नी

कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । समाजसेवी चरण दास चन्नी ने गरीब परिवारों को रसोई का राशन दिलवाकर की इंसानियत की मिसाइल कायम कि हैं। समाजसेवी चरणदास चन्नी धार्मिक प्रवृत्ति और धार्मिक समाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते है। इस मंहगाई के युग में आम आदमी का जीवन यापन करना बहुत ही मुश्किल व चुनौती पूर्ण हो गया है' इनमें से कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो अपना परिवार का पालन पोषण भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। इसकी जानकारी जैसे ही समाज सेवी चरण दास चन्नी को मिली' तो उन्होंने जरूरतमद  14 परिवारों को जरूरत के अनुसार घरेलु राशन दिलवाने का काम किया शहर में उनके इस कार्य को बहुत सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है सभी परिवारों ने सामजसेवी चरणदास चन्नी का तह दिल से आभार व्यक्त किया। छायाचित्र समाजसेवी राशन दिलवाते हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post