प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरुप महेश चौहान को भाजपा का नोएडा महानगर अध्यक्ष तथा अभिषेक शर्मा को जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है। तिलपता में स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले के चुनाव अधिकारी विजय शिवहरे तथा नोएडा के चुनाव अधिकारी विनोद सोनकर ने हाई कमान का निर्देश प्राप्त होते ही नोएडा महानगर तथा जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश चौहान ने स्नातक (बीकॉम ) तक शिक्षा ग्रहण की है । सन 2000 में जिला पंचायत सदस्य चुने गये थे । वह भाजपा के दो बार मण्डल उपाध्यक्ष, एक बार मंडल अध्यक्ष, दो बार जिला उपाध्यक्ष एक बार जिला महामंत्री एवं सन 2010 मे प्रदेश संयोजक ( निवेशक प्रकोष्ठ ) रह चुके है । उन्होंने अपने 35 साल के राजनीतिक सफर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए भी सेवा दी। वह तीन बार से प्रदेश कार्यकारिणी में रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर चुने जाने पर उनका अपने गांव छलेरा मे ग्राम वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कंधों पर उठाकर, बैंड बाजा फूलमालाओं और आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया गया। वही आवास पर उनकी पत्नी ने तिलक लगाकर आरती की। स्वागत में पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, सुषमा सिंह, अशोक सिंह, अमित त्यागी, विनोद त्यागी, युद्धवीर चौहान, करतार चौहान, धर्मेंद्र चौहान, विपुल शर्मा, उमानंदन कौशिक, सुशील शर्मा, चंदगी राम यादव, बबलू यादव, प्रदीप चौहान, गौतम शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, विनोद शर्मा, प्रज्ञा पाठक, नीरज चौधरी आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।