Hapur news: मुठभेड़ में दो गोकशों को लगी गोली, प्रतिबंध पशु, तमंचे व बाइक बरामद

 Khabar Morning संवाददाता हापुड़ । थाना बहादुरगढ़ पुलिस की बीती रात गोकशी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस को देखकर गोकशी के आरोपी भागने लगे। जब पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों घायल आरोपियों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। 

क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सलमान व नौशाद पुत्रगण बूंदी निवासीगण गांव वैठ थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है जिनके कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक बाइक, एक प्रतिबंधित पशु व गोकशी करने के उपकरण बरामद किए हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस गुरुवार की देर रात गांव बदरखा में गोकशी के संभावित स्थानों पर गश्त कर रही थी कि तभी पुलिस को गाय की आवाज आई जिसके बाद पुलिस को शक हुआ वह मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बाइक सड़क पर खड़ी थी और खेतों से पशु की आवाज आ रही थी। आवाज को सुन जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस को ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और गोकशी करने वाले दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post