हापुड़। नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में फौजी कॉलोनी में खाटू श्याम की निशान यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। इस दौरान भक्तों ने जमकर होली खेली और बाबा खाटू श्याम के भजनों पर जमकर थिरके। हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा के उद्घोष के साथ यात्रा आगे बढ़ी। इस दौरान बाबूगढ़ पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पुलिस की मौजूदगी में यात्रा निकाली गई। यात्रा के समापन पर पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे व बूढ़े सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का परिचय दिया। भक्ति के रंग में भक्त रंगे हुए नजर आए और भजनों की धुन पर जमकर थिरके।
Tags
Hapur news