दीदी की रसोई ट्रस्ट ने होली मिलन व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा के नेतृत्व में हनुमान मंदिर सेक्टर 20 सभागार में होली मिलन व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अशोक श्रीवास्तव, डॉ सरोज मिश्रा, मंजू सूद, पूर्व विधायक विमला बाथम ने हिस्सा लिया और दीप प्रज्वलित  करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। 

सामाजिक कार्यों के लिए वरिष्ठ समाजसेविका सरिता चंद, आशा गुप्ता, दीपा, मंजू शर्मा, शीलम पांडेय,  इन्दू, शारदा सिंगल, रीमा आदि महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीदी की रसोई टेस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश अग्रवाल, गंगेश्वर दत्त शर्मा, सविता, गुड़िया देवी, सुमति, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे। दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा वा कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद दिया । 

दीदी की रसोई टेस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा ने ट्रस्ट की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं देते हुए अपील किया कि पर्यावरण के अनुकूल, स्वास्थ्यवर्धक होली मनाये,  प्राकृतिक हर्बल रंगों का प्रयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post