बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर युवक को उतारा मौत के घाट

 अलीगढ़। आधा दर्जन से अधिक सशत्र बदमाशों ने अपने छोटे भाई व दोस्तों के साथ बैठे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिजनों के आने के बाद सभी बदमाश इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। परिजनों ने युवक को स्थानीय अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मौ॰राशिद पुत्र मौ॰ फारुक निवासी मरघट रोड शाहजमाल रोरावर अलीगढ़ ने बताया कि उसका पुत्र हारिश 14 मार्च को सुबह लगभग तीन बजे अपने भाई फरदीन व दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। हारिस मरघट चौराहे के सुबह रमजान रखने से पहले शहरी के टाइम पर स्थानीय लोगो के साथ क्रिकेट खेलकर अपने घर लौट रहा था। उसके अन्य साथी भी अपने-अपने घर चले गए थे। तभी घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। गोली लगते ही हारिस लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा बदमाशों के द्वारा रुक रुककर तब तक गोलियां बरसाई तबतक उनको खुद युवक की मौत का यकीन ना हो गया। वहीं गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। 

इलाके में दहशत, सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात का खौफनाक मंजर तेलीपाड़ा इलाके में अचानक हुई इस वारदात के बाद गोलियों की गूंज से पूरा इलाका सहम गया। लोगों में दहशत का माहौल है. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं। इस हत्याकांड की पूरी वारदात पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें हमलावरों को गोलियां बरसाते देखा गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आया है कि हारिस का किसी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे निशाना बनाया गया।  पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post