Khabar Morning संवाददाता हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से दो नाबालिक है। गिरफ्तार किए गए चोरों से पुलिस ने चोरी की गई पांच बाइकें व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उसने अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिक हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पिलखुवा के गांव खेड़ा निवासी पदम, अंकित और सचिन है जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल व फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी एनसीआर क्षेत्र व विभिन्न जनपदों से वाहन को चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।