कालांवाली में हुआ कैम्ब्रिज स्कूल का शुभारंभ

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली में औढ़ा रोड़ पर स्थित कैम्ब्रिज स्कूल की शुभारंभ किया गया। श्री गुरू ग्रंथ साहिब की हजूरी में गुरूवाणी के जाप व कीर्तिन किया गया। स्कूल की प्रगति के लिए प्रमात्मा से अरदास की गई । क्षेत्र की समाजिक व धार्मिक संस्था के प्रतिनिधियों ने माथा टेका। इस मौके पर गुरूकृपा शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन हरपाल सिंह, योगेश जैन ने आऐ हुऐ अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर  गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। सभी महमनों ने स्कूल का अवलोकन किया क्षेत्र में यह पहला अत्याधुनिक व तकनीक से लैस प्रयुक्त स्कूल है। 

कैम्ब्रिज स्कूल के प्रधानाचार्य ने उक्त जानकारी देते हुऐ कहा कि हमारा पहला लक्ष्य बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना बच्चों को केवल अभ्यास ही अभ्यास नही करवाना है। बल्कि बच्चों का मानसिक, शारीरिक, बोधिक का विकास करना है। आज के युग मे तरकनीक का बहुत महत्व है। स्कूल मे बच्चों को ए.आई जैसी नई तकनीक से जागरूक किया जाऐगा। जिसका भविष्य में तकनीक का प्रयोग किया जाऐगा। बच्चों को व्यायाम, योगा बास्केटबाॅल, तैराकी, घोड़सवारी रोबोट तकनीक आदि के लिए खांस  प्रबंधक किए गऐ है। उन्होने के कहा कि ऐसी विशेषताऐं केवल कैम्ब्रिज स्कूल मे ही देखने को मिलेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, हरपाल सिंह चेयरमैन, प्रिंसिपल पुलकित जैन, गुरसेवक सिंह, तरसेम सिंह, जस्सा सिंह आदि मौजुद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post