कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। होली के पावन त्यौहार पर कालांवाली के गोल्डन रिजोर्ट मे आगामी 12 मार्च 2025 दिन बुधवार की रात्री को सुफी नाईट का कार्यक्रम शहरवासीयों के सहयोग के साथ आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी सोशल मिडिया के माध्यम से कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने दी।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण तह निशुल्क रहेगा। इस कार्यक्रम में मशहूर सुफी गायक शमशेर लहरी अपने सुरों के द्वारा अपना जादू बिखेरे गऐ। इस कार्यक्रम का आगाज़ रात्री 7 बजे होगा एवं समाप्ति 9 बजे की जाऐगी। जिला अध्यक्ष प्रदीन जैन ने शहरवासियों से आह्वान किया है, कि आप अपने सहपरिवार के साथ समय पर पहुंचकर अपनी सीट सुनिश्चित करें। इस सुफी नाईट को यादगार बनें ओर सुरों के सागर मे आनंद लें। महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष प्रबंधन है।
छायाचित्र प्रदीप जैन
Tags
Local news