द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप का हुआ फाइनल

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप का फाइनल फुटेक गेटवे ग्राउंड में सफलतापूर्वक हुआ । इस प्रतियोगिता के फाइनल में सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्राथमिक वर्ग बालक (कक्षा 1-4) मे उत्कर्ष शर्मा विजेता और ऋत्विक भगत उपविजेता रहे ।  वही प्राथमिक वर्ग बालिका (कक्षा 1-4) मे काव्या सिंह विजेता और दिविशा तनेजा उपविजेता रही । 

जूनियर वर्ग बालिका (कक्षा 5-8) मे ऋतिका भगत विजेता और आद्या राठौर उपविजेता रही । वही जूनियर वर्ग बालक (कक्षा 5-8) मे आदित्य शर्मा विजेता और रोशन भगत उपविजेता रहे । सीनियर महिला वर्ग मे अनन्या शर्मा विजेता और कीर्ति अग्रवाल एवं रितु मोवार उपविजेता रही । सीनियर पुरुष वर्ग मे अमित कुमार विजेता और रितेश राज एवं रुद्रांश अरोड़ा उपविजेता रहे । 

स्पेशल कैटेगरी जूनियर बालक मे अभिनव सिंह विजेता और अथर्व गुप्ता उपविजेता रहे । इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद, राकेश भगत, आशीष शाक्य, कविता देवी, विभोर शर्मा, सूरज मौर्य, राहुल शर्मा, बॉबी राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। राकेश भगत के नेतृत्व में उद्घाटन, समापन एवं संपूर्ण आयोजन का प्रबंधन उत्कृष्ट रूप से किया गया। इस रोमांचक प्रतियोगिता को द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया और पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सभी प्रायोजकों (स्पॉन्सर्स) को हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post