डीडीआरडब्लूए के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

ग्रेटर नोएडा । डिस्टिक डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (डीडीआरडब्लूए ) के तत्वाधान मे एक प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा शहर के समस्याओं को लेकर अध्यक्ष एन पी सिंह की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी से मिला ।

 इस मौके पर एसीईओ प्रेरणा सिंह एसीईओ लक्ष्मी वी एस तीनों के साथ में ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई । जिसमें ग्रेटर नोएडा शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन आने-जाने के लिए अभी कोई भी साधन प्रॉपर नही किया गया है । प्राधिकरण के सीईओ ने ने कहा जल्दी ही शहर में 500 बस का बेड़ा जल्दी ही चल जाएगा।

ग्रेटर नोएडा शहर में विभिन्न सेक्टरों के सामुदायिक केंद्रों की देखभाल नहीं होने के कारण खस्ता हालत में है । विचार विमर्श किया गया और जल्दी ही ग्रेटर नोएडा विभिन्न आरडब्लूए देखभाल करने के लिए जिम्मेदारी दी जायेगी। ग्रेटर नोएडा शहर में कुत्तों का भयंकर आतंक मचा हुआ है ग्रेटर नोएडा में भी जल्दी ही नोएडा के डॉग सेंटर में यहां से विभिन्न सेक्टर से कुत्तों को शिफ्ट किया जाएगा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नोएडा को जोड़ने वाली 130 मी सड़क को झज्जर सड़क को तुरंत ही ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर डीडीआरडब्लूए अध्यक्ष एन पी सिंह, महासचिव शेर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह, पूनम चौहान, गजराज सिंह आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post