होली के शुभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को सामाजिक समरसता और राष्ट्रहित की भावना से मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि बुराइयों को जलाकर अच्छाइयों को अपनाने का पर्व है।
अपने संदेश में जीतन राम मांझी ने कहा, "होली का पर्व हमें एकजुट होकर समाज और देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। हम सबको मन से यह संकल्प लेना चाहिए कि जो भी फैसले राज्य और राष्ट्रहित में हों, हम उनके लिए पूरी निष्ठा से तैयार रहें।"
उन्होंने आगे कहा कि होलिका दहन का अर्थ सिर्फ परंपरा निभाना नहीं, बल्कि बुराइयों को खत्म करना और अच्छाइयों को अपनाना है। समाज में व्याप्त कुरीतियों, नकारात्मक सोच और भेदभाव को खत्म कर सभी को मिलकर **बिहार और देश की तरक्की में योगदान देना चाहिए।
मांझी ने कहा कि होली का पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। इसे केवल रंगों और उमंग तक सीमित न रखते हुए हमें इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर बनाना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाए रखते हुए होली मनाने की अपील की।
अंत में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं बिहारवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह पर्व आपके जीवन में खुशियां लाए, समृद्धि लाए और समाज को नई दिशा देने में मदद करे। आइए, इस पर्व को मिलकर उल्लास के साथ मनाएं और एक बेहतर राज्य और देश के निर्माण में योगदान दें।"