प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट ने तीसरे सत्र में फुटेक गेटवे के ग्राउंड में अपनी बहुप्रतीक्षित खोखो स्पोर्ट्स लीग का फाइनल मैच आयोजित किया। खोखो कप के फाइनल में कम्पोजिट स्कूल गिझोड़ ने अपने कप्तान अनमोल तथा सीनियर खिलाड़ी तमन्ना की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया और विजयी हुए । इस अवसर पर माता राम रती देवी मंदिर कृषक प्रयोगशाला के संस्थापक एवं समाजसेवी राजेंद्र सिंह कुशवाहा, राकेश भगत ,आशीष शाक्य , कविता देवी , स्कूल प्रिंसिपल शशि बाला तथा बॉबी राजपूत की मौजूदगी ने इसे और भी शानदार बना दिया। राकेश भगत की अगुवाई में फाइनल मैच का उद्घाटन , समापन एवम मैनेजमेज्ट बेहतरीन तरीके से हुई। खोखो कप के सभी मैचो को द अशोका स्पोर्ट्स ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सभी स्पॉन्सर्स का धन्यवाद किया ।