Hapur news: फर्जी किन्नर बन गए हैं दो परिवारों के जान के दुश्मन

 पीड़िताओं ने की हापुड़ के एसपी से न्याय की गुहार 

आबिद हुसैन खबर मार्निंग

हापुड़। व्यक्ति किन्नर का नाम सामने आते ही इतना खौफजदा हो जाता है कि उसे खुद मालूम नहीं होता कि अब उसके साथ क्या होने वाला है क्योंकि वह अश्लीलता की सारी हदें पार कर देते हैं। फर्जी किन्नरों की धमकी से दो महिलाएं इस कदर परेशान है कि उनकी रात की नींद और दिन का चैन छिन चुका है। अब दोनों महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार की है।

थाना हापुड़ देहात के गाँव असौड़ा निवासी अफ़रोज पत्नी मुसाफिर ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में बताया कि कुछ फर्जी किन्नरों पैसे के बल पर उसके पति के खिलाफ एक झूठा मुकदमा थाना हापुड़ देहात में दर्ज करा दिया। फर्जी किन्नर व जिशान, ईशान पुत्रगण असलम निवासी ग्राम अतराड़ा जिला मेरठ तथा तसलीम, सलीम पुत्रगण राजू निवासी वासी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ कुछ पुलिसवालों के साथ बीती 09 मार्च 2025 को उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। तसलीम ने जान से मारने की नीयत से उसका गला तक दबा दिया। इतना ही नहीं जब उसकी ननद जुमरत उसे बचाने आई तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद भी उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं दूसरी ओर हसीन पत्नी युसूफ ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसके मुंह बोले भाई आदिल, साबिर, चाँद, कासिम, दानिश, मुसाफिर के खिलाफ फर्जी किन्नरों ने झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। वह अपने भाइयों की पैरवी कर रही है। उसके बाद से उक्त सभी लोग रंजिश मान रहे हैं। कुछ फर्जी अज्ञात किन्नर बनकर सलीम, अब्बास, तसलीम पुत्रगण राजू निवासी नंगला तासी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, ईशान, जीशान पुत्रगण असलम ग्राम अतराड़ा जिला मेरठ उसे व उसके पति के साथ फोन पर जमकर गली-गलौच की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तेरा आदमी हमारे रिवाल्वर की नौक पर है। अगर पैरवी करने का ज्यादा ही शौक है तो फिर मरने के लिए तैयार रहो। साथ ही अब्बास ने कहा कि पूरे जिले की पुलिस हमने खरीदी हुई है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक ने अपने परिवारजनों की हिफाज़त करने की गुहार की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post