Hapur news: हेलमेट धारी ने लगाई गाड़ी में आग

हापुड़। दिल्ली रोड पर स्थित अपना घर कॉलोनी में बीती देर रात करीब 12:15 बजे एक संदिग्ध ने खड़ी गाड़ी में तेल छिड़क कर आग लगा दी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। 

जैसे ही मामले की जानकारी मोहल्ला वासियों को मिली तो उन्होंने एकता का परिचय देते हुए करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो उसमें एक संदिग्ध कैद हो गया जिसने हेलमेट पहना हुआ था। क्षेत्र वासियों के अनुसार मामला सोमवार की देर रात करीब 12:30 के आसपास का है। जब एक संदिग्ध गाड़ी से हेलमेट लगाकर उतरा और उसने अपना घर कॉलोनी के मकान सी-52 के सामने खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी। 

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले तो युवक आसपास टहलता रहा और मौका देखकर उसने गाड़ी में आग लगा दी जिसके पश्चात वह फरार हो गया। हेलमेट पहने व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया? यह जांच का विषय है। जैसे ही मामले की जानकारी क्षेत्र वासियों को मिली तो वह बाहर आए और उन्होंने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post