Hapur news: चोरों से चोरी किया सात लाख का कैमरा बरामद

 हापुड़। पुलिस द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी का सात लाख रुपए मूल्य का कैमरा, बैटरी और घटना में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है।आरोपी हरियाणा के बल्लभ गढ के सेक्टर 2 का कमल कुमार है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। 

बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 23 दिसंबर 2024 की रात राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एक ढाबे के पास बस खड़ी थी जिससे चोरों ने नई दिल्ली के प्रहलादपुर के किशन का बैग चोरी कर लिया था। बस चालक व यात्री ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। किशन बस में सवार होकर दिल्ली से रुद्रपुर जा रहा था। जब उसे चोरी का पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी को खंगाला तो पता चला कि चोर गाड़ी में सवार होकर फरार हुए हैं। 

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी तो उसने रविवार को शातिर चोर सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जबकि सोमवार को घटना में शामिल चोर हरियाणा के फरीदाबाद के कमल कुमार को भी पकड़ लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने सात लाख रुपए कीमत का चोरी हुआ कैमरा, फ्लैशलाइट, बैटरी, चार्जर आदि सामान बरामद किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post