प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । सैक्टर 15ए आरडब्लूए का चुनाव सीनियर एडवोकेट सुप्रीन कोर्ट देवेश यांडा द्वारा निर्विरोध संपन्न हुआ। कमेटी मेम्बर्स ने स्वाति गोड को अध्यक्ष, मधु गुप्ता को उपाध्यक्ष एवं राजेश खन्ना को सचिव चुना। सचिव राजेश खन्ना एवम् मेधना जिंदल (कोषाध्यक्ष) दोनों को तीसरी बार लगातार उपरोक्त पदों पर चुना गया है और राहुल कुमार को सह सचिव चुना गया। वही घनश्याम गुप्ता, वंदना शुक्ला, मयंक गुप्ता, दीपा बंसल, श्रुति मिश्रा, गोड फ्रे परेरा को कार्य कारिणी सदस्य चुना गया। महा सचिव राजेश खन्ना ने बताया कि कार्यकारिणी सैक्टर और निवासियो की बेहतरी के लिए सभी समस्याओं का प्रमुखता से एवं आपसी तालमेल बनाकर समाधान करेगी।
Tags
Local news