नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए सैक्टर-19 की टीम द्वारा शपथ-ग्रहण हुआ

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा। नवनिर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम द्वारा सैक्टर-19 में भव्य शपथ- ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें 400 से अधिक निवासियों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. महेश शर्मा एवं  विशिष्ट अतिथि समाज वादी पार्टी नेता सुनील चौधरी, एडीडीआरडब्ल्यूए अध्यक्ष एन पी सिंह , सांसद प्रतिनिधि संजय बाली एवं रिषीपाल‌ सिंह रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति और सम्बोधन द्वारा समारोह की शोभा बढ़ाई। कोनरवा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पी एस जैन ने अध्यक्ष आर सी गुप्ता, महासचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष राम कुमार शर्मा सहित पूरी 30 सदस्यीय नवनिर्वाचित टीम को शपथ दिलाई। निवासियों की भारी मांग पर मुख्य अतिथि सांसद डाॅ. महेश शर्मा  एवं अन्य अतिथियों ने आश्वासन दिया कि वे सैक्टर-19 में सांस्कृतिक व स्पोर्ट्स क्लब‌ गठित कराने में पूरी मदद करेंगे। लक्ष्मी नारायण एवं आर सी गुप्ता ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं भारी संख्या में उपस्थित निवासियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि नवनिर्वाचित टीम निवासियों के कल्याण एवं सैक्टर के उचित विकास कार्यों को कराने के लिए पूरी कर्मठता, मेहनत, लगन व‌ ईमानदारी से सक्रिय रहकर आने वाले वर्षों में ऐतिहासिक कार्य करेगी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव वीरेन्द्र गुप्ता ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post