प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 20 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन करेगा। सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 में आयोजित प्रेस वार्ता मे बजरंग दल के संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि शोभा यात्रा मे एकत्रीकरण के रूप में नोएडा महानगर के 15 प्रखंडों से कार्यकर्ता एवं समाज के लोग सेक्टर 63A मे सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे। जहाँ पर प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर शोभा यात्रा के बारे में जानकारी एवं उद्बोधन देंगे। शोभा यात्रा बहलोलपुर चौकी से चोटपुर पुस्ता होते हुए बहलोलपुर गढ़ी चौखंडी गोल चक्कर, ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 67, गढ़ी चौखंडी पुलिस चौकी पर्थला चौकी होते हुए सेक्टर 122 , यदु पब्लिक स्कूल से होते हुए सर्फाबाद, होशियारपुर होते हुए बिलाबोंग स्कूल के बराबर में हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी जहाँ पर सभी भक्तों एवं कार्यकर्ताओं को प्रसाद की व्यवस्था संगठन द्वारा रहेगी। आज की इस प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष एवं प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित , जिला मंत्री दिनेश महावर, उपाध्यक्ष महानगर सत्यवीर, महानगर उपाध्यक्षा अनुराधा, महानगर सह मंत्री राजीव, प्रवेश, महानगर धर्म प्रसार जितेंद्र, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख विपुल जौहरी, नितेश राहुल दुबे इत्यादि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। महानगर संयोजक बजरंग दल सुमित कुमार ने समस्त हिंदू समाज से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में पहुंचने का आवाहन किया।
Tags
Local news