कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । गेंहू का सीजन शुरू हो चुका है और अनाज मंडियों मे गेंहू व सरसों के आवक भी तेज हो चुकी है। जिसके चलते अधिकारी भी एक्शन मोड़ पर है। मिली उक्त जानकारी के अनुसार गुप्त सुचाना के आधार पर शिकायत कि गई। जैसे कि उच्च अधिकारियों को शिकायत मिली तो प्रशासन की ओर से संज्ञान लेते हुऐ। जोनल अधिकारी राहुल मित्तल की अगुवाही मे टीम गठित कि गई। यह उच्च अधिकारियों की टीम जींद, हिसार, सिरसा आदि ने कालांवाली मे छापेमारी की गई। छापेमारी की सुचना मिलते ही व्यापारियों मे हड़कम मच गया। यह छापेमारी दो दिन तक रात्री को भी चलती है।
कालांवाली के व्यापारियों के गोदामों की जांच कि गई एवं अनाज मंडी के गेट पास चैंक किऐ गऐ। जोनल अधिकारी राहुल मित्तल ने मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया कि गुप्त सुचना शिकायत के आधार पर छापेमारी कि गई है जैसे मे बताया गया कि अनाज मंड़ी मे कार्य सही से नही हो रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुऐ। आज छापेमारी कि गई है जिसमे चार टीम गठित कर अलग अलग गोदामों मे जांच कि, अनाज मंड़ी के गेट पास नही काटे गऐ। गोदामों मे त्रुटियां पाई गई। समाचार पत्र लिखे जाने तक जिसके चलते गोदाम मालिकों को 21 लाख से 30 लाख तक जुमार्ना किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह कि आगे भी शिकायत मिलती है तो कार्यवाही अमल मे लाई जाऐगी।