एल्डिको आमंत्रण निवासी अचल आनंद ने यूपीएससी सीएसई में हासिल की 399वीं रैंक

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा। एल्डिको आमंत्रण सेक्टर 119 नोएडा निवासी अचल आनंद ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। अचल ने अपनी चौथी कोशिश में 399वीं रैंक हासिल की। अचल की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है। कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन तैयारी करने के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत व लगन से सफलता प्राप्त की। प्रारंभिक परीक्षा में सफलता के बाद, उन्होंने रणनीति पर काम करना शुरू किया और अपनी लेखन क्षमता में सुधार किया। साक्षात्कार की तैयारी के लिए उन्होंने कई मॉक टेस्ट दिए। अचल का कहना है कि ईश्वर की कृपा, सेल्फ स्टडी और परिवार व सहपाठियों के सहयोग से उन्हें सफलता मिली। यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए उनका सुझाव है कि इस असीमित पढ़ाई के दौर में सुरंग के अंत में उजाला है, इसलिए कोशिश करते रहिए और हिम्मत मत हारिए। अचल की शैक्षिक पृष्ठभूमि में दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और आईआईटी बॉम्बे से स्नातकोत्तर की डिग्री शामिल है। नोएडा हाई राइज फेडरेशन के अध्यक्ष निखिल सिंघल ने बधाई देते हुए कहा कि हम अचल आनंद को उनकी उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post