प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर तरफ आक्रोश है जिसके कारण युवाओं ने शहर में प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंकने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से युवा साथी हाथों में पाकिस्तान व इस्लामिक आतंकवाद विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए एडोब ऑफिस पहुंचे, जहां इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। युवाओं ने सरकार से पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की मांग की। चौड़ा ग्राम निवासी रजत शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। नारेबाजी करते हुए समाज सेविका साधना शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा इस तरह के कायराना हमला करता चला आ रहा है। अब उसे सबक सिखाने का समय आ गया है। इस दौरान कमल शर्मा, अरुण शर्मा, सतीश मकवाना, कुलदीप शर्मा, मोनू जोगी, उमंग मित्तल, अभिषेक शर्मा, अंकुश शर्मा, दीपक चौधरी, हरिओम प्रजापति, सत्यवान, पुष्कर शर्मा के अलावा कई युवा मौजूद रहे।
Tags
Local news