सरसों की खरीद को लेकर आढ़ती मार्केट कमेटी कार्यालय में धरने पर बैठे, सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। पुरानी अनाज मंडी में सरसों की खरीद बंद किए जाने के विरोध में स्थानीय आढ़ती शुक्रवार को मार्केट कमेटी कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की।

कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि सरकार के कुछ स्थानीय अधिकारी जानबूझकर आढ़तियों को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि छोटे दुकानदार, जिनके पास थोड़ी मात्रा में सरसों की आवक है, उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदीप जैन ने बताया कि डबवाली रोड स्थित नई मंडी में सरसों की खरीद हो रही है, जबकि पुरानी मंडी में छोटे आढ़तियों और दुकानदारों को खरीद की अनुमति नहीं दी जा रही। उन्होंने कहा कि पुरानी मंडी में कुल पाँच शैड हैं और दुकानों के आगे बरामदे भी मौजूद हैं, जिससे बारिश की स्थिति में फसल को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके विपरीत, नई मंडी में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है, फिर भी आढ़तियों को वहां स्थानांतरित होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

आढ़तियों ने सरकार और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि उनकी समस्याओं को समझते हुए पुरानी मंडी में भी सरसों की खरीद की अनुमति दी जाए और उन्हें जानबूझकर परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव विकास ने बताया कि यह निर्णय जिला उपायुक्त के मौखिक आदेशों के अनुसार लिया गया है कि सरसों की खरीद डबवाली रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में ही की जाएगी। यदि भविष्य में कोई नया आदेश प्राप्त होता है, तो उसकी भी पालना की जाएगी।

इस मौके पर गिरधारी झोरड़, ओम प्रकाश वाजपेयी, महेश आजाद, सुनील काली, हर्ष जोली, गुरजीत शम्मा, नीटा रोडी, बबली बांसल, भोला बांसल, गुरजंट ढिल्लों, रिंकल बांसल, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य आढ़ती उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post