नोएडा। आम्रपाली जोडियक पार्क सेक्टर 119 मे श्रीमद् भागवत कथा मे राजा श्री कृष्णा जन्मोत्सव का प्रसंग हुआ। कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय बाल योगी संजय जी महाराज ने बताया की जब-जब अत्याचार, अनाचार व अन्याय बढा है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। अत्याचार को समाप्त कर धर्म की स्थापना को लेकर ही प्रभु का अलग-अलग रूपों में अवतार होता है। जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड दी, तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ। कथा के दौरान बासुदेव, यशोदा व श्रीकृष्ण के बाल-रूप की झांकी देख सभी श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए नृत्य करने लगे l भागवत कथा के मुख्य जजमान डॉ दिनेश यादव और जिले यादव ने भागवत कथा बहुत प्रेम से सुनी और भाव विभोर हो गये l भागवत भगवान मे की आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया l आज की कथा में समरसिंह यादव, पिंटू यादव, संजय अरोड़ा, पवन नागर, प्रिंस यादव, अनिल यादव, प्रशांत सिंह, अक्षय त्यागी, सुभाष यादव आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा बुजुर्ग और मातृशक्ति उपस्थित रही ।
Tags
Local news