प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । आज धार्मिक स्थलों के निकट शराब के ठेकों के आवंटन के विरोध में युवा क्रांति सेना ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अविनाश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह से मिला और इस विषय पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई l प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सेक्टर-9 स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर एवं मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में और सेक्टर-7 के प्राचीन मंदिर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर शराब के ठेकों का संचालन हो रहा है। यह धार्मिक आस्थाओं का अपमान है और सार्वजनिक शांति भंग होने की आशंका को जन्म देता है। युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि धार्मिक स्थलों के पास शराब के ठेके होना न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है, बल्कि इससे कानून-व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। यह स्थिति आम जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे सकती है। प्रशासन को तत्काल इन ठेकों को हटाने के आदेश देने चाहिए। यदि हमारी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। डीसीपी रामबदन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर संबंधित विभाग से चर्चा कर जल्द समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर बाबू प्रधान, आकाश शर्मा, रोहित ठाकुर, किशोर शर्मा, कालीचरण प्रजापति, अजय कुमार, अरिहंत जैन, दिनेश आदि मौजूद थे।
Tags
Local news