पहलगाम आतंकी हमले में शोक व्यक्त करते हुए उद्योग विहार मे कैंडल मार्च का आयोजन

 प्रफुल्ल पांडेय खबर


नोएडा । पहलगाम जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए सेक्टर 82 मे उद्योग विहार जन सेवा निवासियों द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों के लिए प्रार्थना की। सोसाइटी के मयंक चौहान ने कहा की यह एक अत्यंत हृदयविदारक घटना है। इस हमले में हमारे देश ने कई निर्दोष और अच्छे नागरिकों को खो दिया है। यह न केवल एक हमला था, बल्कि हमारे दिलों पर एक गहरी चोट है। हम सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर शोक व्यक्त कर रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post