मोटरसाइकिलों के साथ तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

हापुड़। पिलखुवा कोतवाली व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है जिनके नाम कृष्ण पुत्र सुभाष निवासी न्यू आलोक कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ हाल निवासी: मोती कॉलोनी हापुड़, अमन उर्फ राहुल पुत्र उपेंद्र निवासी गांधी विहार कॉलोनी पुष्पांजलि स्कूल के पास थाना हापुड़ देहात तथा निखिल उर्फ साहिल पुत्र उपेंद्र निवासी गांधी विहार कॉलोनी पुष्पांजलि स्कूल के पास थाना हापुड़ देहात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को सिखेड़ा रोड पर बम्बे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने हापुड़ में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं जिनकी निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 15 मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा मय एक जिंदा कारतूस, दो अवैध चाकू बरामद किए हैं। बरामद मोटरसाइकिल में से छह मोटरसाइकिल थाना पिलखुवा क्षेत्र से चोरी की गई थी। इस संबंध में पिलखुवा थाने में भी मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जो कि एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहन की चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस आरोपियों की अपराधिक कुंडली खंगाल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post