प्राइवेट स्कूल डाल रहे हैं अभिभावकों की जेब पर डाका : किसान सेना (अ)

हापुड़। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने मौजूदा समय में अभिभावकों की जेब पर डाका डालने के लिए बुक सेलरों के रूप में लुटेरे खड़े किए हुए हैं। इस संबंध में किसान सेना (अ) के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी से मिलकर उनको ज्ञापन देंगे। साथ ही कहा कि यदि इसके बाद भी अभिभावकों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान सेना(अ) धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएगी।

किसान सेना (अ) के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन ने बताया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी ही दुकानों में कमीशन एजेंट खड़े किए हुए हैं। वह स्वम अपने स्कूल में चलने वाली किताबें 40 से 60 प्रतिशत की छूट पर लाते हैं और बच्चों के अभिभावकों को पूरे रेट पर देते हैं। जिस कारण अभिभावकों का जमकर शोषण हो रहा है। किसान सेना (अ) इनके इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी और इनके इस मंसूबे पर लगाम कंसने का काम करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post