प्राथमिक कृषि सहकारी सहकारी समिति लि. कमेटी के चुनाव संपन्न

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)।  दि खोखर बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि0 खोखर के प्रबंधन कमेटी के चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए जिसमें कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें 16 उम्मीदवार सामान्य केटेगरी और 2 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार थे जिसमें से 7 उम्मीदवार सामान्य केटेगरी के निर्वाचित हुए और 2 अनुसूचित जाति के उम्मीदवार निर्वाचित हुए सामान्य केटेगरी में हरजीत सिंह ग्रेवाल नौरंग, बलवीर सिंह हस्सू,बलविंदर सिंह हस्सू,राजेंदर सिंह माखा,संतोख सिंह पाना,सुखप्रीत कौर तिगड़ी,सुरचेत सिंह तिगड़ी व अनुसूचित जाति में मलकीत कौर नौरंग व गुरजन्ट सिंह तिगड़ी निर्वाचित हुए। इस मौक़े पर निरीक्षक अधिकारी सहकारी समिति सिरसा लीलू राम व श्री रामपाल सब इंस्पेक्टर व संजय कम्बोज आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post