खेतों में अचानक आग लगने से खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख , कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। जिला  के गांव कुरंगावाली में रविवार को अचानक आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार  किसान  कुलविंदर सिंह तथा गुरजीत सिंह के खेतों में खड़ी गेहूं की तीन चार एकड़ फसल जल कर राख हो गई। गनीमत यह रही कि दिन में आसपास  खेतों में लोग काम कर रहे थे, मौके पर पहुंच गए , वहीं ग्रामीणों ने जब आग लगने की अनाउंसमेंट सुनी तो तुरंत अपने अपने  ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और जल रही गेहूं की फसल के आसपास ट्रैक्टरों से हल जोत कर तथा अन्य लोगों द्वारा भी अपने स्तर पर पानी छिड़क कर, हरे पेड़ों की टहनियों आदि से आगे बुझाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाने तक करीब तीन-चार एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गई थी। 

सूचना पाकर  काल 112 पुलिस टीम सहित दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पीड़ित किसानों ने हरियाणा सरकार से गेहूं की फसल के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देकर आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक किसी को पता नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया। लेकिन फिर भी लोगों को आपसी कहते सुना गया कि घटना स्थल के आसपास खेतों से गुजर रही हाई बोल्टेज बिजली की तारों खंभे आदि पर पक्षियों के बैठने से भी स्पार्किंग होकर यह आग लग गई हो सकती है क्योंकि यहां आग लगी वहीं हाई बोल्टेज बिजली की लाईनें गुजरती है। जिंदर पुहला ,भिंदर,काला, नछतर सिंह,बाबी सिंह, अमनदीप सिंह, गिंदर, सतपाल, मिठू सिंह, बाबू सिंह, तरसेम, जगजीत, मक्खन सिंह का कहना था कि शनिवार को तो क्षेत्र में आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान हो गया था और आज फिर आग लगने से गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इससे पहले नरमा कपास की फसलों में भी बहुत कम पैदावार हुई अतः किसानों को ऐसे स्थिति में सरकार को सहायता राशि प्रदान करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post