प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा नोएडा महानगर के सेक्टर 63A से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-ताशे और डीजे की गूंज के साथ यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन महानगर मंत्री दिनेश महावर ने किया। शोभायात्रा में श्रीराम जी, हनुमान जी और लव जिहाद की झांकी रही, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। शोभायात्रा के दौरान नोएडा पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि यह शोभायात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और समाज में एकजुटता का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई है। ‘एक रहो, सेफ रहो’ का नारा आज के समय में बहुत आवश्यक है। शोभायात्रा मे मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद प्रान्त मंत्री राजकुमार डूंगर, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद चौहान, विशिष्ट अतिथी चेयरमैन एनएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गौरव महरोत्रा, समाजसेवी व व्यवसायी राजेश कुमार खुराना इत्यादि उपस्थित रहे। संगठन की तरफ से नोएडा महानगर अध्यक्ष एवं प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित, जिला मंत्री दिनेश महावर, कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी,बजरंग दल संयोजक सुमित कुमार, उपाध्यक्ष सत्यवीर, अनुराधा सक्सेना, महानगर सह मंत्री राजीव शर्मा, प्रवेश, महानगर मठ मंदिर प्रमुख विनोद चौहान, धर्म प्रसार प्रमुख जितेंद्र, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख विपुल जौहरी, नितेश, प्रचार प्रसार राहुल दुबे मौजूद रहे।