प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। शिवसेना के मुख्य नेता एवं महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की राष्ट्रवादी और जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न सदस्यों का शिवसेना में जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में गौतम बुद्ध नगर के जाने माने होटल व्यवसायी आदेश राठी ने शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश के राज्य संपर्क कार्यालय पहुंचकर एकनाथ शिंदे एवं राज्य प्रमुख शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए गौतम बुद्ध नगर प्रमुख अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी ग्रहण की। आदेश राठी ने इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वे हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को अपने क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। आदेश राठी ने यह भी विश्वास दिलाया कि केवल गौतम बुद्ध नगर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण पश्चिम उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती देने हेतु वे दिन-रात कार्य करेंगे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु शिवसेना गौतम बुद्ध नगर में सघन सदस्यता अभियान शीघ्र प्रारंभ करेंगी। इस अवसर पर आदेश राठी ने प्रदेश नेतृत्व को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने हेतु आभार प्रकट किया और उन्होंने स्पष्ट किया कि शिवसेना का लक्ष्य पुराने समर्पित शिवसैनिकों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को फिर से एकजुट कर, उन्हें सक्रिय भूमिका में लाकर स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के सिद्धांतों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। इस अवसर पर शिव सेना के विशिष्ट पदाधिकारियों के साथ सतपाल नेता, सोनू राठी, बॉबी राठी, सतबीर प्रधान, रकम सिंह और नितिन नागर इत्यादि मौजूद रहे।
Tags
Local news