अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर उपमंडल स्तरीय बैठक आयोजित

 कालांवाली,  (सुरेश जोरासिया)। अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत शुक्रवार को एसडीएम डबवाली अर्पित संगल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में उपमंडल स्तरीय स्थायी निगरानी समिति तथा मैनुअल स्कैवेंजर्स की पहचान एवं पुनर्वास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

एसडीएम डबवाली अर्पित संगल ने कहा कि यदि अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई दुर्व्यवहार या अत्याचार होता है, तो संबंधित विभाग तुरंत कानूनी कार्रवाही करे और पीड़ित को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ त्वरित रूप से एफआईआर दर्ज की जाए तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे पीडि़तों को समय पर राहत और सहायता राशि प्राप्त हो सके। इस बैठक में डीएसपी कालांवाली संदीप कुमार, सदस्य नरेंद्र कुमार और कद्दू सिंह शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post