सरकार आतंकवाद को दे मुंह तोड़ जवाब, पहलगाम हमले से देश भर के लोगों में आक्रोश : राकेश त्यागी
हापुड़। गुरुवार को कांग्रेस जन दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जन कैंडल मार्च निकलते हुए रामलीला ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। यहां से कांग्रेस जन हाथों में मोमबत्ती लेकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रामलीला ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे।
जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरा देश कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा हैं कि इस घटना से देश भर के लोगों में आक्रोश है। सरकार को आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना होगा और उन मौका परस्त लोगों को ऐसा सबक सिखाना होगा कि अगर कोई भारत पर या भारत के लोगों पर टेढ़ी निगाहों से देखेगा तो उसका भी हश्र यही होगा। शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान की इस करतूत से देश के लोगों में बेहद आक्रोश है, देश के लोग गमगीन हैं।
इस घटना से देश का हर नागरिक सरकार से पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की मौत का बदला लेना चाहता है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन, पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चन्द शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी रामप्रसाद जाटव, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी आईसी शर्मा, विधि विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह एडवोकेट, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव सीमा शर्मा, ओबीसी कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुलफाम कुरैशी, कुसुमलता, पूर्व सभासद ऐजाज अहमद, शहजादा चौधरी, जितेंद्र सिंह, सुविधा शास्त्री,
जलज तेवतिया, भरतलाल शर्मा, राहुल शर्मा, खालिद खान, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, मुकेश, हारून सिद्दीकी, विनोद कर्दम, देवेंद्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह, यशपाल ढिल्लो, जस्सा सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश त्यागी, सुखपाल गौतम, रवींद्र गुर्जर, शौकीन चौधरी, खुशबूदा अली, अंबेडकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.!