मधुबनी/सहरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी से वर्चुअल माध्यम से सहरसा से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन सहरसा से मुंबई और एक दिन मुंबई से सहरसा के बीच चलेगी, जिससे कोशी प्रमंडल के सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिलों के लाखों यात्रियों को सीधा और सुगम रेलमार्ग उपलब्ध होगा।
रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है , जिसमें सहरसा से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख स्टेशनों पर सुनिश्चित किया गया है। इन स्टेशनों में सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण और ठाणे शामिल हैं।
इस अवसर पर रेल यात्री संघ सलौना के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि, "अमृत भारत एक्सप्रेस का सलौना स्टेशन पर ठहराव बखरी क्षेत्र के निवासियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को सीधा मुंबई जाने की सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।"
इस नई रेल सेवा से खासकर उन प्रवासी मजदूरों, छात्रों और व्यवसायियों को राहत मिलेगी जो मुंबई और कोशी क्षेत्र के बीच बार-बार यात्रा करते हैं। लंबे समय से लोगों की यह मांग थी कि सहरसा से मुंबई तक एक नियमित और तेज रफ्तार ट्रेन शुरू की जाए।
रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अमृत भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं, बेहतर कोच डिजाइन और यात्री सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। यह ट्रेन भारतीय रेलवे के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत देश के दूरदराज़ क्षेत्रों को महानगरों से जोड़ा जा रहा है।