चौधरी दिगम्बर सिंह वन दरोगा का बड़ी धूमधाम सम्मान एवं विदाई समारोह हुआ

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

 गौतम बुद्ध नगर । चौधरी दिगम्बर सिंह वन दरोगा की रिटायरमेंट पार्टी बड़ी धूमधाम से मनाई गई । रिटायरमेंट के प्रोग्राम में वन विभाग के बड़े-बड़े  अधिकारी सम्मिलित हुए प्रमोद कुमार वन अधिकारी वन विभाग जीबी नगर व अनामिका क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज कासना, प्रबल सिंह नेगी प्रशासनिक अधिकारी, अर्चना राणा प्रशासनिक अधिकारी वन विभाग जीबी नगर सभी ने शौल व फूल माला व गिफ्ट देकर उन्हें बड़े सम्मान से विदाई की और उनके साथ के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनकी कार्यशैली व मिलनसार स्वभाव की बड़ी प्रशंसा और उनकी सराहना की l विदाई समारोह में उपस्थित दिगंबर सिंह दरोगा की पत्नी ममता देवी उनकी दोनों बेटी अध्यापक कल्पना चौधरी व रिंकी चौधरी और बेटा दरोगा यू पी पुलिस राकेश चौधरी व भाई हुकम सिंह वन विभाग मास्टर लक्ष्मण सिंह सबरजीत सिंह वन विभाग व पूरा परिवार रिश्तेदार व मित्र गढ़ चौधरी सत्यवीर मुखिया एनसीआर प्रमुख महासचिव बीकेयू भानु, यशपाल नागर एनसीआर उपाध्यक्ष, राहुल चंदीला प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा, जीतपाल प्रधान, चतर सिंह प्रधान, विजयपाल प्रधान, नीरज प्रधान, दादा मनोहरी, चौधरी हरिप्रसाद सिंह, पवन कुंतल, आशु कुंतल और तिलकागड़ी गांव से आई सरदारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post