आबिद हुसैन
हापुड़। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) हापुड़ इकाई ने आज शाम पहलगाम हमले को मानवता पर हमला करार देते हुए एक कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व हापुड़ विधानसभा अध्यक्ष रहीमुद्दीन ने किया। मार्च में पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कैंडल मार्च में तनवीर खान विधानसभा उपाध्यक्ष,मारूफ विधानसभा कोषाध्यक्ष, नूरहसन चौधरी, जुल्फिकार चौधरी विधानसभा सहसचिव, माहे आलम, परवेज़ खान, मुशाहिद आमिर ,मोईन, सुहेल, लेविस, अतीक, शुऐब, फातीर चौधरी , अब्दुल्ला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की और इसे मानवता के खिलाफ जघन्य कृत्य बताया। रहीमुद्दीन ने कहा, "यह हमला न केवल निर्दोष लोगों की जान लेने वाला था, बल्कि यह हमारे देश की एकता और शांति पर भी प्रहार है। हम मृतकों के परिवारों के साथ हैं और सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।"
मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने शांति और एकजुटता का संदेश दिया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। एसडीपीआई ने इस घटना के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।
यह कैंडल मार्च स्थानीय लोगों में एकता और संवेदना का प्रतीक बनकर उभरा, जिसमें सभी ने मिलकर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।