अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग


नोएडा । इंडोसम सेक्टर -75 मे अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव दो सालो के अंतराल के बाद संपन्न हुआ। विभिन्न कारणों से चुनाव बार बार स्थगित हो रहे थे परन्तु सोसाइटी निवासियों की दृढ़ता एवं चुनाव परिषद् के प्रयासों से यह संपन्न हुआ, जिसमे 10 पदों के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतने वाले सभी प्रत्याशी इंडोसम इंफ़्रा बिल्डर के एफएआर बढ़ाने के विरोध में थे। चुनाव परिणाम में अमित गुप्ता, अरुण प्रताप सिंह, मिलन नंदा, नथी राम, राजकिशोर सिंह, सौरभ कुमार, शलभ श्रीवास्तव, सोमेश परशुराम, तुषार अग्रवाल, विभोर चंद विजेता घोषित किये गये। नयी एओए के गठन से आम लोगों में उत्सुकता एवम हर्ष है। एओए के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोसाइटी का सम्पूर्ण विकास, आईएफएमएस की वापिसी और एफएआर बढ़ोतरी पर बिल्डर के मनमाने रवैये की रोकथाम को अपना प्रथम उद्देश्य बताया। सभी निवासी चुनाव परिषद् की पारदर्शिता और कर्मठता की प्रशंसा कर रहे थे। इस अवसर पर हारने वाले प्रत्याशियों ने जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी। कुल 71 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान कर चुनाव को सफल बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post