प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। वरिष्ठ पत्रकार पवन राज सिंह के पिता जी श्री तेजपाल सिंह का आजाद विहार, खोडा कालोनी स्थित आवास पर निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे तथा मेट्रो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे सुपुत्र पवन राज सिंह, राजेन्द्र कुमार तथा ललित कुमार समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट गढ़ गंगा में दोपहर बाद किया गया। उनके निधन पर खबर मॉर्निंग परिवार उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
Tags
Local news