श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग हुआ

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। आम्रपाली जोडियक पार्क सेक्टर 119 मे श्रीमद् भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग हुआ। कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय बाल योगी संजय जी महाराज ने बताया की भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं बड़ी मनोहारी थी , वे माखन चोरी कर गोपियों को सताते थे। उनके घर शिकायत करने पर माता यशोदा गोपियों को ही डांटती थी। उन्होंने बाल रूप में कई राक्षसों का वध किया था। भजनों की भक्ति सागर में श्रद्धालुओं ने जमकर गोते लगाए। कथा के दौरान श्रीकृष्ण के बाल-रूप की झांकी देख सभी श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए नृत्य करने लगे l भागवत कथा के मुख्य जजमान डॉ दिनेश यादव और जिले यादव ने भागवत कथा बहुत प्रेम से सुनी और भाव विभोर हो गये l भागवत भगवान मे की आरती हुई और प्रसाद का वितरण किया गया l आज की कथा में समरसिंह यादव, पिंटू यादव, संजय अरोड़ा, पवन नागर, प्रिंस यादव, अनिल यादव, प्रशांत सिंह, अक्षय त्यागी, सुभाष यादव आदि के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा बुजुर्ग और मातृशक्ति उपस्थित रही ।

Post a Comment

Previous Post Next Post