श्री बजरंग सेना द्वारा हनुमान जयंती पर भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

गौतम बुद्ध नगर संवाददाता ।  आज मंगलवार, दिनांक 08 अप्रैल 2025 को पावन हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर श्री बजरंग सेना, जिला गौतम बुद्ध नगर द्वारा मामूरा स्थित गली नंबर 5, राधा कृष्ण मंदिर में भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।  

हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार, पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था, जिस कारण यह दिन विशेष रूप से हनुमान भक्तों के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। इसी परंपरा का पालन करते हुए बजरंग सेना की टीम ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ यह आयोजन संपन्न कराया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष श्री नीतीश साहू, जिला संगठन मंत्री श्री विकास सिंह राठौड़, जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रिंस कुमार शाह सहित अन्य सक्रिय पदाधिकारी व सदस्यगण  नीरज, वासु, लड्डू, अमित, विकास गौड़, अखिलेश गुप्ता एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

समस्त आयोजन शांति एवं मर्यादा के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने सायं 8 बजे से हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। बजरंग सेना द्वारा किए गए इस प्रयास की स्थानीय स्तर पर भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।  

" जय श्रीराम, जय बजरंग बली" के उद्घोष से गूंजा मंदिर परिसर।

1 Comments

Previous Post Next Post